तेरा...होने लगा हूं - 1

  • 3.3k
  • 1
  • 1.3k

हयात बीच रिजॉर्ट  -गोवा, शाम का वक्तलाल रंग का शादी का लहंगा और कीमती गहनों से सजी एक लड़की  sea beach के पास खड़ी होकर उसके और तेजी से अति हुई लहरों को सुनी नजरों से देख रही थी। उसके बंधे जुड़े में से कुछ बाल हवाओं से उड़कर उसके चेहरे को ढक रहे थे। बिखरे बालों की वजह से उसका आधा चेहरा दिख नहीं रहा था। फिर भी किसी को अपनी ओर खींचने के लिए उसकी वो आधी अधूरी झलक ही काफी थी।वो लड़की सुनी नजरों से लहरों को देखते हुए अपने ही ख्यालों में डूबी समंदर के ओर