डेविल सीईओ की स्वीटहार्ट भाग - 77

  • 1.4k
  • 798

अब आगे,रमेश की बात सुनकर कि रूही के साथ किसी मॉल की किसी शॉप की दो फीमेल एम्प्लॉय ने बातामीज़ी करी है उसको सुनकर ही राजवीर का गुस्सा बढ़ने लगा और अब उसने अपने गुस्से में ही दीप के हाथ से रमेश का फोन छीन लिया और उस वीडियो को प्ले करके देखने लगा..! अब जैसे ही राजवीर ने रमेश के फोन मे रूही का वीडियो देखा जो बनारस के उस हाई फाई मॉल के एक शॉप का था और जहां खुशी उसको वहा लेकर गई थी तो अब राजवीर की आंखे एकदम लाल हो चुकी थी जैसे उसकी आंखो में