पथरीले कंटीले रास्ते - 26

  • 870
  • 355

  25   अब तक आपने पढा कि सीधे सादे रविंद्र से शैंकी नाम के लङके का मर्डर हो जाता है । वह थाने जाकर आत्मसमर्पण कर देता है । तीन दिन पुलिस रिमांड में रखने के बाद उसे जेल भेज दिया जाता है । जेल के सभी कैदियों का व्यवहार रविंद्र के साथ बहुत अच्छा है । वकील के प्रयास से बग्गा सिंह को जेल में बेटे को मिलने की इजाजत मिली । वह बहुत सारा खाने का सामान लेकर रविंद्र से मिलने जाता है । जेल के सिपाहियों को आधी पिन्नियाँ और सारी जलेबी खिलाने के बाद रविंद्र