आओ कुछ पाए हम

  • 1.6k
  • 495

*परमात्मा का निवास-स्थान*~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~*एक सन्यासी घूमते-फिरते एक दुकान पर आये दुकान मे अनेक छोटे-बड़े डिब्बे थे, एक डिब्बे की ओर इशारा करते हुए संन्यासी ने दुकानदार से पूछा, इसमें क्या है?**दूकानदार ने कहा- इसमे नमक है!* *संन्यासी ने फिर पूछा इसके पास वाले मे क्या है?* *दुकानदार ने कहा, इसमें हल्दी है!* *इसी प्रकार संन्यासी पूछते गए और दुकानदार बतलाता रहा, अंत मे पीछे रखे डिब्बे का नंबर आया, संन्यासी ने पूछा उस अंतिम डिब्बे में क्या है?**दुकानदार बोला, उसमे राम-राम है !**संन्यासी ने पूछा, यह राम-राम किस वस्तु का नाम है!* *दुकानदार ने कहा- महात्मन ! और डिब्बे में तो भिन्न-भिन्न वस्तुए है, पर