गीतिका की बात सुन कर उसकी बुआ जी बोलती है, "बेटा परेशान क्यों ना हु, आखिर इस गांव में मैं भी रहती हूं, और जिस तरह से यहां की लड़कियों भाग रही हैं, तो इसमें इस गांव की ही बदनामी होगी ना, और हमारी बेटी और बहुएं भी यही पर रहती हैं"।तब गीतिका बोलती है, "आपकी बहु भी है "।तब गीतिका की बुआ जी बोलती है, "हा मेरे दो बेटे हैं और एक बेटी, एक बेटे की शादी हो चुकी हैं और एक बेटा और बेटी की शादी होनी बाकी है"।तब गीतिका बोलती है, "मगर आपके घर में तो आपके