प्यार बेशुमार - भाग 13

  • 777
  • 1
  • 318

अब आगे" तू मुझसे फिर झूठ बोल रही है । मुझे सीरत सच जानना है , " कोमल ने कहा ।"कुछ नहीं दी, वो जो लड़का था ना, " सीरत ने कहा ।"कौन लड़का? ", कोमल ने उलझन भरे भाव से कहा ।" दी वो ही जिसने....,  " सीरत कहते कहते रुकी और कोमल को देखने लगी ।"ओह अच्छा वो जिसने तुम्हे... ",कोमल ने कहा और सीरत को देखा जो की उसे ही अपनी आँखों को छोटा कर घूर रही होती है ।फिर कोमल ने कहा, अच्छा घूरना बंद कर, "क्या हुआ?क्यों सोच रही है उसके बारे मे इतना?"कुछ नहीं