डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 77

अब आगे,अर्जुन की पूरी बात सुनकर अब आराध्या ने उस पर थोड़ा गुस्सा करते हुए कहा, "जब शॉपिंग पर लेकर ही नहीं जाना चाहते थे तो फिर झूठा वादा क्यों किया..!" आराध्या का चेहरा गुस्सा करने की वजह से हल्का सा लाल हो चुका था जिसको देखकर अब अर्जुन ने उससे कहा, "मैने कोई झूठा वादा नहीं किया है पर तुम पूरी तरह से ठीक नहीं हुई तो मैं तुम्हे अपने कमरे से बाहर जाना तो क्या इस बेड के नीचे भी नहीं उतरने दूंगा समझ में आया तुम्हे..!" अर्जुन की पूरी बात सुनकर अब आराध्या कुछ बोलने को हुई ही थी