डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 76

  • 1.5k
  • 978

अब आगे,पर अपनी बात कहकर अब उसने आगे कुछ नहीं कहा क्यूंकि वो अर्जुन के व्यवहार को अच्छे से जानता था कि वो हमेशा गुस्से में ही रहता था इसलिए उस बात पर ज्यादा ध्यान ना देते हुए वहां से अब वो अपने कमरे की तरफ चला गया क्यूंकि उसका कमरा भी ग्राउंड फ्लोर पर ही था..!वही अचानक से अर्जुन की आवाज और फिर हॉल की सारी लाइट्स के खुल जाने से आराध्या और भी ज्यादा डर गई कि कही अर्जुन को कुछ पता तो नहीं चल गया न कि वो उसके विला से भागने की कोशिश कर रही थीं..!वही