मोमल : डायरी की गहराई - 43

  • 1.6k
  • 801

पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स डॉक्टर नैथन को डरा धमकाकर मदर अर्थ यूनिवर्सिटी ले आया था। मोमल अब्राहम से मिलने के लिए बेचैन थी और दोनो बेटियों के साथ बाहर इंतजार कर रही थी। फीलिक्स डॉक्टर नैथन को टैक्सी में बैठ कर ले आया ताकि वो एंटीडोट बनाए।अब आगे :__डॉक्टर नैथन आगे आगे चल रहा था और फीलिक्स शिकारी शेर की तरह अपने शिकार पर नज़र गड़ाए हुए  उसकी हिफाज़त करते हुए चल रहा था। जाते हुए वोही वॉच मैन मिला जिसने नैथन के बारे में बताया था। उसने उन्हे देख कर कहा :" अरे सर आप