मोमल : डायरी की गहराई - 42

  • 2.3k
  • 1.3k

पिछले भाग में हम ने देखा की अब्राहम किसी वायरस के इंफेक्शन के कारण अस्पताल में एडमिट था जहां पर फीलिक्स ने दो ऐसे लोगों को पकड़ा जो उसे एंटीडोट के नाम पर कुछ और दे रहे थे। उन्हे उसने बांध कर के बाथरूम में छुपा दिया ताकि उन लोगों से सच उगलवाया जा सके, अब्राहम की हालत ठीक नहीं थी उसके डॉक्टर एंटीडोट बनाने की कोशिश में लगे थे। इधर मोमल अस्पताल के बाहर अपनी गाड़ी पार्क करके तीनों मां बेटी भागी भागी अंदर गई। अब आगे :__वो फीलिक्स को कॉल करते हुए जा रही थी। इधर से मोमल दौड़ती