भूलभुलैया तीन - फिल्म समीक्षा

  • 2.8k
  • 949

भूलभुलैया तीन; दिमाग़ घर छोड़ मनोरंजन की डोज _____________________________फिल्में सशक्त माध्यम है जो आम ओ खास से लेकर गाम शहर सबको समान रूप से जोड़ती है। निर्देशक और लेखक अनीस बज्मी इस बार कहानी में इतने टर्न और ट्विस्ट लेकर आएं हैं कि याद रखते रखते फिल्म का मजा चला जाता है। फिर ख्याल आता है हटाओ यार,फिल्म की थोड़ी सी कॉमेडी राजपाल यादव, मिश्रा और छोटे मियां की और ग्रेसफुल माधुरी दीक्षित के साथ कार्तिक आर्यन की एक्टिंग को देखो और पैसा वसूल पाएं।   कहानी और निर्देशन __________________:_ कहानी का पिछली फिल्म यानि पार्ट दो से कोई संबंध