किल: - फिल्म समीक्षा

  • 2.6k
  • 849

फिल्म किल:अतिहिंसा के साथ भावनाओं और हिम्मत का सैलाब ____________________________ कल्पना करें कि आप ट्रेन में जा रहे हैं और उस ट्रेन की आपकी यात्रा एक ऐसी भयानक यात्रा बन जाती है लगता है कभी खत्म ही नहीं होगी l और जब खत्म होती है तब तक बहुत से साथी और जिंदगियां बिछड़ चुके होते हैं। अपनी तरह की एक नई कहानी कहती यह फिल्म है जिसमें एक युवा जोड़ा है,अपने साथी के रिश्ते की बात करने जा रहे दो या तीन कमांडो हैं। साथ में दो बेटियों के साथ एक माता-पिता है जो बेटी के रिश्ते के लिए कहीं