मोमल : डायरी की गहराई - 39

  • 2.3k
  • 1.3k

पिछले भाग में हम ने देखा के वे तीनों लोग अब्राहम मोमल और लूना सब फीलिक्स की याद में उदासी से अपना समय काट रहे थे लेकिन मोमल को ऐसा लगता है की फीलिक्स बस आसपास ही है और वो लौट कर आ जायेगा। उसका दिल नही मानता के वो हमेशा के लिए चला गया है। उसने जब अपनी डायरी में उस से बात करते हुए कुछ बातें लिखी तो कुछ देर बाद डायरी से फीलिक्स की आवाज़ आने लगी। वो मॉम कह कर आवाज़ लगा रहा था। अब आगे :__अब्राहम और मोमल रात के सन्नाटे में डायरी से आती हुई