मोमल : डायरी की गहराई - 36

  • 2.3k
  • 1
  • 1.2k

पिछले भाग में हम ने देखा की फीलिक्स ने वो सारी बातें सुन ली थी जो गुरू जी ने उसे शैतान बनने से रोकने के लिए बताई, और ये भी के वो एक शैतान का अंश है।जिस कारण वो बहुत उदास था। अब्राहम बड़े भैया भाभी को एयरपोर्ट तक विदा करने गया था। मोमल पूरी बात नही जानती थी और इस लिए उसका मन ज़्यादा बेचैन था। अब आगे :__फीलिक्स कमरे में गया तो वोही गुमसुम बैठा रह गया। मोमल ने उसे दरवाज़े के पास खड़े हो कर देखा फिर उसके लिए खाना लेने चली गई। रात का खाना कमरे में लाई