ख़्वाबों की दुनिया में खो जाऊं

  • 4.5k
  • 1.3k

"मेरी उदाशी तुमे केसे नजर आयेगी ,तुम्हे देखकर तो हम मुस्कुराने लागते है.....️*********************************************************मर्द को बीवी का प्यार पाने के लिए कामयाब होना पढ़ता है "दिल की बातें शब्दों के पर्दे में छिपाऊं,   ख़ुद को बयां करूं या ख़्वाबों में झिपाऊं।"..........................................................."ज़िंदगी की राहों में मुझे ख़ुशबू बनाने दो,   ख़ुद को गुलाब बनाने दो, ख़्वाबों को आज़ाद करने दो"जिस्म को जलाते हैं सिगरेट की तरह, "दिल को जलाता है उसका इंतजार की तरह।"______""__"_________________🫀🫀🫀🫀🫀🫀🫀🫀🫀🫀🫀🫀🫀🫀"नशा तो उसके प्यार का है,जिसने दिल को चुराया।प्यार उस नशे की तरह है,जो दिल में बस जाए।"बेनूर कर गया है मुझे ....तेरे छल ने मेरी रूह तक को दागदार कर दिया है