मंजिले - भाग 5

  • 1.1k
  • 465

           ---- हार्ट सर्जरी ---- एक कलाकार ज़ब लिखता हैँ तो कभी कभार इतना सच लिख जाता हैँ, उसे बेशक पछचाताप हो, वो नहीं मानता, लिखो गा, तो सत्य।"चलो बाते हो गयी " मेरी माँ से कहा डॉ गयान प्रकाश ने, " बेटे को दिल की प्रॉब्लम हैँ, इमिज़ेटली डॉ सेठी से सम्पर्क करे। " माँ के पैरो से मिटी खिसक गयी।बात 1983 की हैँ। अगले दिन माँ को चेन कहा। नींद कहा। सब कुछ उसे संसार मे मैं उसका पुत्र जिसकी आयु 12 वर्ष थी.... कया करती। डॉ सेठी के पास ( स्थान नहीं बता सकूंगा