गोमती, तुम बहती रहना - 6

  • 543
  • 204

                 ज़िंदगी क्या है ? पानी का बुलबुला ?लेखक द्वारा लिखी जा रही किसी कहानी का कोई बनता -बिगड़ता  हुआ किस्सा ? किसी सागर की तरह उठती गिरती लहरें ? या ,कुदरत का दिया हुआ अनमोल उपहार ? ज़िंदगी के बारे में कुछ शब्दों मे लिखना या समझना नामुमकिन है | किसी ने ठीक ही कहा  है कि किताब से सीखो तो नींद आती है लेकिन ज़िंदगी जब सिखाती है तो नींद उड़  जाती है | कोई कहता है कि ज़िंदगी महज एक भ्रम है | मुझे ऐसा लगता है कि यह (जीवन)