मैजिकल वर्ल्ड - सपना या हकीकत

  • 981
  • 420

शीर्षक - "मैजिकल वर्ल्ड"By - Shweta Pandeyरात के बारह बजे अचानक मेरी नींद खुलती है कुछ आवाज़ से, मैं उठकर बैठी ये जानने के लिए की ये आवाज़ कैसी ? मुझे ये आवाज़ हमारे किचन की तरफ से आ रहा था, तो मैं उस तरफ ही बढ़ गयी,जैसे मैने अपने कमरे का दरवाजा खोला तो मैंने पाया कि ये तो मेरा घर नही है लेकिन ये कमरा तो मेरा ही है मैं सोच में पड़ गयी कि आखिर ये हो क्या रहा है आखिर मैं ये कहा आ गयी और मेरा घर कहाँ गया?मैं धीरे धीरे आगे बढ़ने लगी ये