यादों की अशर्फियाँ - 22 - गार्डन की सैर

  • 744
  • 279

      गार्डन की सैर    बोर्ड की एक्जाम खत्म हो गई थी। 10th के स्टूडेंट्स ट्यूशन में नहीं आ रहे थे तो सेकेंडरी में सिर्फ हम 9th ही थे जो मेहुल सर और मणिक सर का लेक्चर अटेंडेंट करते थे। मणिक सर बोर्ड्स के पेपर्स चेक करने गए थे इसलिए उसका लेक्चर नहीं आता था सिर्फ मेहुल सर आते थे। ट्यूशन का टाइम भी बदल गया था। हमे आधे घंटा पहले छोड़ देते थे पर में नहीं जा सकती थी क्योंकि मेरी बस साढ़े पांच बजे होती थी और माही के पापा भी उसी वक्त आते थे क्योंकि