यादों की अशर्फियाँ - 21 - बॉयज के साथ बातचीत

  • 807
  • 324

   बॉयज के साथ बातचीत         ट्यूशन की सबसे बड़ी खासियत थी - फ्रीडम रूल्स से। हम काफी रिलैक्स्ड रहते थे ट्यूशन में। पढ़ाई की बात में भी और बात करने की बात में भी। को एजुकेशन होने के बावजूद भी हम गर्ल्स बॉयज बात नहीं कर सकते। अगर कोई देखता भी है तब भी शक किया जाता है। स्कूल में इस तरह की सख्ती से दूरी भी बढ़ती है, हिचकिचाहट भी और आकर्षण भी। बॉयज के साथ बात करना गुनाह हो गया था स्कूल में। इसी रूल की वजह से लड़कियां डरने लगती है बात करने