यादों की अशर्फियाँ - 19 - कनक टीचर का सामाजिक विज्ञान

  • 1.9k
  • 960

कनक टीचर का सामाजिक विज्ञान कनक टीचर मेना टीचर की तरह स्कूल में भी आते थे और ट्यूशन में भी। फर्क सिर्फ इतना था की वह स्कूल में हमे नहीं पढ़ाते और इसलिए हमारे लिए थोड़ा नया था। हमको कभी भी कनक टीचर ने पढ़ाया इस लिए हम एक तरफ से उत्साह में भी थे और चिंता में भी। चिंता इस बात की थी कनक टीचर मेना टीचर के बेस्ट फ्रेंड थे और इसलिए वह डांटने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कनक टीचर की भी तारीफ हमने सुनी थी पर वह भरोसेमंद नही थी क्योंकि जैसे हमे मेना टीचर को प्रसन्न