जरूरी था - 2

  • 2.7k
  • 1.1k

जरूरी था तेरा गिरना भी,गिरके उठना भी,जिंदगी के मुकाम को ,हासिल करना भी।जब तुम टूट जाते हो पूरी तरह से , तभी तुम खुद को पा सकते हो,खुदको पाने की राह कभी भी आसान होती ही नहीं। दुख के बिना सुख नहीं आंसू के बिना हसी नई, कुछ खोए बिना कहा कुछ पा सका है इंसान।जब लगे टूट चुके हो तुम, तो ये करो।1. फूटी फूट कर रोना है रो लो मेरे यार।2.खुद को कुछ समय के लिए isolated  कर दीजिए कोई दिक्कत नहीं है।3. अपने मन को अपने वश में कीजिए, अपने विचारों को।नियंत्रण कीजिए और खुद को अपना