पुनर मिलन

  • 1.4k
  • 516

एक छोटे से गाँव में, एक सुखी और समृद्ध परिवार निवास कर रहा था। इस परिवार का मुखिया राम कुमार था, जिनकी पत्नी का नाम स्वरा था। इनका एक ही बेटा था जिसका नाम आदित्य था। राम और स्वरा एक-दूसरे से बहुत प्रेम करते थे और उनका जीवन बहुत ही सुखमय था। लेकिन एक दिन कुछ ऐसा हुआ जो उनके परिवार को हिला देगा। एक दिन देवांश ने अपनी सैर के दौरान एक औरत से मिली। यह औरत बहुत ही सुंदर और आकर्षक थी और उसकी बातों में कुछ अनोखा था जो राम को खिच लिया। उन दोनों के बीच में