बदलाव

  • 1k
  • 408

ज़िन्दगी एक अनन्य हस्ती है, कभी लोगों के लिए खुशियों का सृजन करती है तो कभी उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे ही एक लड़का था जिसका नाम राहुल था। राहुल का घर एक गरीब परिवार से था। उनके पिताजी एक गरीब मजदूर थे जो दिन भर मेहनत करके परिवार का पेट भरते थे।   राहुल के घर में कभी कमाई का मामला था, उनके पिताजी की दिनचर्या इतनी व्यस्त थी की भोजन का भी ख्याल रात में आता था। जब रात को उन्होंने घर की बचत को चुपके से देखा तो उन्हें फिर से एक दुकान की जरुरत महसूस