नया नज़रिया

  • 1.6k
  • 543

बाल कहानी - नया नज़रियाझारखंड के एक छोटे से कस्बे में एक बालक के मन में नई - नई बातों को जानने की जिज्ञासा थी । उस बालक के मोहल्ले में एक गुरुजी रहते थे । एक दिन बालक उनके पास गया और बोला, 'मैं कामयाब बनना चाहता हूं, कृपया बताएं कि कामयाबी का रास्ता क्या है ?'हंसते हुए गुरुजी बोले, 'बेटा, मैं तुम्हें कामयाबी का रास्ता बताऊंगा, पहले तुम मेरी गाय को सामने वाले खूंटे से बांध दो, कह कर उन्होंने गाय की रस्सी बालक को दे दी । वह गाय किसी के काबू में नहीं आती थी ।अतः