अपराध ही अपराध - भाग 41

  • 1.3k
  • 627

अध्याय 41 पिछला सारांश: अपनी अक्का को लड़की देखने रामकृष्णन के परिवारजन आए, तभी रामकृष्णन का हार्ट अटैक आया। इसमें दामोदरन को और उसके बेटे विवेक के बीच कोई संबंध होगा क्या पहले धनंजयन ने सोचा। ‘शुरू में जो अपशकुन हो रहा है ऐसा सोचा…’और वे लोग चिंता करने लगे। धनंजयन की अम्मा, अक्का शांति, उन लोगों को कहकर अस्पताल रवाना करती है। धनंजयन और कुमार दोनों अस्पताल पहुंचते हैं।  दामोदरन के कहे अनुसार डॉक्टर और रामकृष्णन दोनों जल्दी से शांति की शादी हो जानी चाहिए इस बात पर अड़े हुए थे। दामोदरन पर संदेह होने के बाद भी किसी