अध्याय 40 “डॉक्टर के इस तरह बोलने के बावजूद धना फैसला नहीं कर पा रहा था। परंतु कुमार के मन में एक बिजली चमकी। धना को तरफ ले जाकर “धना एक तरह से एक यह एक अच्छा संदर्भ है। उस विवेक के बारे में जरा सोच कर देख। वह कब क्या करेगा? ऐसे स्थिति में डरते हुए अच्छा दिन देखने से यह कितना अच्छा है। “डॉक्टर बोल रहे हैं जैसे रिसेप्शन को बहुत अच्छी तरह कर लेंगे। उसको फाइव स्टार होटल में रख लेंगे। ए. आर. रहमान नहीं तो इलैयाराजा को बुलाकर म्यूजिक का इंतजाम कर देंगे। यह कमी