अपराध ही अपराध - भाग 26

  • 1.1k
  • 579

अध्याय 26   “ धना मूर्ति को तो वह उठा कर ले गया फिर हम क्यों कीरंनूर जा रहे हैं?” कुमार ने पूछा। “बताता हूं तुम थोड़ी देर शांति से रहो। मैडम कार में फर्स्ट एड बॉक्स है क्या?” “उस– बोर्ड को खोल कर देखो। एक बाक्स है” कार्तिका के कहते ही कार के आगे की तरफ डैशबोर्ड को खोला। अंदर लाल रंग के डिब्बा जिस पर सारे इंस्ट्रक्शंस लिखे हुए थे दिखाई दिया। वैसे ही पास में बैठकर कुमार के सिर में लगे हुए घाव पर धना दवाई लगाना शुरू किया। “धना…मेरे प्रश्न का तुमने जवाब नहीं दिया किरंनूर