अपराध ही अपराध - भाग 25

  • 348
  • 99

अध्याय 25   पिछला सारांश: कीरंनूर जाकर वापस आए धनंजय शिव लिंग के ऊपर नाग के फन निकाले हुए बात को, और आज रात को नटराज के मूर्ति को मंदिर में ले जाकर रख देंगे यह बात कार्तिका को बताया। कार्तिका ने कहा विवेक को यह बात पता चलें तो विपरीत परिस्थिति हो सकती है। पहले उनके घर के खाना बनाने वाली मामी को जहर देकर मारने के लिए बोला था कार्तिका ने बताया। मूर्ति को मंदिर में रखने की बात को धनंजय ने कार्तिका को बता दिया। ड्राइवर के वेष में कुमार को देखकर धनंजयन की अक्का और दोनों