अपराध ही अपराध - भाग 23

  • 1k
  • 561

अध्याय 23         उनके घर के अंदर सांप के आने के बारे में धना ने पूछा। वहां के पुजारी ही सांप बनकर आने के बाद इस गांव में अपराधिक मामले कम होने लगे। गांव में व्यापार भी अच्छी तरह से होने लगा। पुजारी के जाने के बाद तो वहां पर मरने वालों की संख्या भी बहुत बढ़ गई थी ऐसा उन्होंने बताया। मंदिर में जाते ही धनंजयन और कुमार को लिंग के ऊपर सांप को फन निकलते हुए देखा तो उसे उन्होंने मोबाइल में कैद कर लिया। चेन्नई वापस आते समय “आज रात गुमा हुआ नटराज की मूर्ति