मेरे सपने में य़ह क्या हुआ?

  • 1.3k
  • 414

इस  गहरी और भावनात्मक स्थिति मे किसी ने  रेग्रेशन थेरेपी की सलाह दी (जो मनोवैज्ञानिक हैप्नोटिज़म् करके करते हैं) वो तो बाद में सोच लूंगा पर स्वप्नों का भंडार था जो मुझे सोने नहीं दे रहा था   अतृप्त इच्छाओं का क्या करूँ यह सवाल एक भूत बन के खड़ा था...रात का समय था और मैं अपने कमरे में अकेला बैठा था। चारों ओर सन्नाटा था, लेकिन मेरे मन में एक तूफान चल रहा था। मेरी अतृप्त इच्छाएँ, जो कभी पूरी नहीं हो पाईं, एक भूत की तरह मेरे सामने खड़ी थीं। वे मुझे लगातार परेशान कर रही थीं, जैसे कि वे