यादों की अशर्फियाँ - 16. 1.शिव शक्ति ट्यूशन क्लास

  • 795
  • 294

1.शिव शक्ति ट्यूशन क्लास स्कूल के साथ साथ ही एक ओर दौर चलता है और वह है ट्यूशन का। अक्सर सब स्टूडेंट्स स्कूल से ज्यादा ट्यूशन को पसंद करते है क्योंकि इसमें ज्यादा फ्रीडम होती है स्कूल के नियमों से। जिस तरह ट्यूशन में स्कूल के यूनिफॉर्म में से छूटी मिलती है, अपने मनचाहे कपड़े पहन सकते है, वैसे ही बाकी और चीजों में भी हमें काफी छूट मिलती है और जब आपका ट्यूशन उन्हीं स्कूल के दोस्तों के साथ और उसी स्कूल में हो तो? अपनी तो निकल पड़ीं।    हमारी स्कूल में ही ट्यूशन था - शिव -