इश्क दा मारा - 24

(150)
  • 3.9k
  • 2.6k

राजीव के भागने की खबर सुन कर यूवी परेशान हो जाता है और सोचने लगता है कि कही आज वो कोई तमाशा ना कर दे।गीतिका के घर में सभी नाश्ता कर रहे होते है तभी गीतिका के डैड बोलते हैं, गीती कहा है अभी तक नाश्ता करने नहीं आई, कॉलेज नहीं जाना है क्या उसे ।गीतिका के डैड की बात सुनते ही गीतिका की मॉम उन्हें देखने लगती है और बोलती हैं, आप ये कैसी बात कर रहे हैं, कल तो आप उसे कॉलेज जाने के लिए मना कर रहे थे, और अब जब वो नहीं जा रही है तो आप