इश्क दा मारा - 23

(100)
  • 3.5k
  • 2.5k

बंटी की बाते सुन कर यूवी बोलता है, मुझे क्या पता कि इसने मुझे गोली क्यों मारी, जबकि मैं तो इससे पहले कभी इससे मिला भी नहीं था ।तब राजीव बोलता है, तू उस दिन मेरे और गीतिका के बीच में क्यों आया था ।गीतिका का नाम सुनते ही यूवी चौक जाता है और बोलता है, कौन गीतिका ??????तब राजीव बोलता है, वही लड़की जिसे मैं ले कर जा रहा था, तो फिर तू हमारे बीच में क्यों आया ???तब यूवी बोलता है, ओए तू उस लड़की को जबरदस्ती खींच कर ले जा रहा था ।तब राजीव बोलता है, मैं किसी