राजीव को देख कर बंटी बोलता है, यार लग तो रहा है कि ये किसी अमीर बाप की औलाद है ।तब यूवी बोलता है, MLA की औलाद है ।ये सुनते ही बंटी चौक जाता है और बोलता है, यार ये MLA के लड़के को तुझ से क्या परेशानी है ।तब यूवी बोलता है, उठेगा तो खुद ही पूछ लियो ।तब बंटी बोलता है, भाई जब तक ये होश में नहीं आ रहा है तब तक चल थोड़ा...........तब यूवी बोलता है, तू पागल है क्या, तुझे पता नहीं है कि मैं शराब नहीं पीता हूं ।तब बंटी बोलता है, यार चल आज थोड़ा टेस्ट