मोमल : डायरी की गहराई - 32

  • 2.7k
  • 1.5k

पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स ने अपने अनोखे होने की सच्चाई बताई, वो आठ साल का बच्चा काफी मुसीबतें झेल चुका था। उसे दिलासे दे कर अब्राहम और मोमल घर ले आए, बल्कि वो आना नही चाहता था। मदर इरा के यहां से लूना को भी ले आए, फिर वे सब अब्राहम के पुराने घर में चले गए क्यों के इस कॉटेज को रेनोवेट कराने के लिए लगा दिया गया था। अब आगे :__दरवाज़े पर फीलिक्स अब्राहम की उंगली पकड़ कर खड़ा था और लूना मोमल की उंगली पकड़ कर प्यारी प्यारी गोल गोल आंखों से एक एक