फिल्म रिव्यु - श्रीकांत

  • 1.2k
  • 381

                                     फिल्म रिव्यु  श्रीकांत  बॉलीवुड में दिव्यांगों , जिनमें दृष्टिहीन भी हैं , पर पहले भी कुछ फ़िल्में बनीं हैं  . 2002 के बाद से  नेत्रहीन  पर  ‘ फ़ना ‘ , ‘आँखें ‘ , ‘ ब्लैक ‘ ब्लाइंड ‘ , अंधाधुन आदि  फ़िल्में  बन चुकी हैं  .  ये सभी रंगीन फ़िल्में तब बनीं जब फिल्म मेकिंग तकनीक बहुत उन्नत हो चुका था  और इनमें उस समय के सुपर स्टार ने काम किया था  . पर इस विषय पर सबसे पहली  फिल्म बनाने का साहस राजश्री प्रोडक्शन ने 1964 में ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म ‘ दोस्ती ‘  बना कर किया था  .