सर्विस पॉर्ट - 1

  • 2.8k
  • 867

(Present day ) एक सूने से हॉल में दो कमरे हैं । उनके सामने की तरफ दीवार पर घड़ी लगी हुई है, जिसमे छोटी सुई दस पर और बड़ी सुई तीन पर है। हॉल के एक कोने में एक बेंच है जिस  पर चार लड़के फॉर्मल पेंट शर्ट पहने बैठे हैं। हाथ मे फाइल और चेहरे पर तनाव लिए एक दूसरे को देख रहे हैं। तभी गैलेरी के सामने से आवाज आई "नेक्स्ट "। अंकुर उठा और अपनी टाई सही करते हुए गैलेरी की तरफ बढ़ा। कमरे के पास आया तो बाहर खड़े गार्ड ने फॉर्म भरने को दिया। अंकुर ने