यश और उसकी मां काफी घबरा जाते हैं। यूवी के इस तरह गायब होने से। तभी यूवी की मां बोलती हैं, कहा गया यूवी यश, तुम तो यही पर थे ना ।तब यश बोलता है, मां यूवी यही पर ही था, मैं अभी तो उसे यही पर देख कर गया था, तो फिर वो अचानक कहा चला गया ।तब यूवी की मां बोलती हैं, कोई उठा कर तो नहीं ले गया है उसे, जल्दी से कॉल करो अपने पापा को और उन्हें बताओ यूवी के बारे मे ।यश अपने पापा को कॉल करता है और उन्हें सब कुछ बता देता है।ये सुनते