अनंता - पार्ट 5

  • 1.7k
  • 723

सांप को देख कर न जाने अनंता को कुछ हो जाता हैं! ओर वो लगातार सांप को देखे जा रही थी! सांप जो अनंता को लगातार देखे जा रहा था! ... लेकिन तभी अनंता के कंधे पर पीहू हाथ रख देती हैं.. ओर अनंता होश में आते हुए जब अपने हाथो में सांप को देखती है! तो वो उसे फेक देती है! उसके इस तरह से कर ने पर सांप वहां से जल्दी रगड़ते हुए चले जाता हैं! पीहू को देख कर अनंता कहती है: तुम ?? पीहू जो अभी वहा पर खड़ी खड़ी ये सब देख रही थी! उसकी आंखे डर