नादान इश्क़ - 5

  • 1.2k
  • 408

अब तक आपने देखा कैसे ईशान और रॉकी की बहस होती है। और ईशान वीर फिर से इतने दिन बाद मिलते है और ईशान अपने कॉलेज के सपने देखते देखते कब सो जाता हैअब आगेअगले दिन ,                     सुबह की हल्की-हल्की धूप ईशान के कमरे में आ रही है जिस वजह से कमरे में हल्की सी रोशनी है । ईशान आराम से गहरी नींद मे सो रहा था । उसके बाल उसके माथे पर बिखरे हुए थे जिससे वो और प्यारा लग रहा है । उसके चेहरे पर हल्की सी मुस्कुराहट है जिससे