मोमल : डायरी की गहराई - 29

  • 2.4k
  • 1.4k

पिछले भाग में हम ने देखा कि मोमल पर निक्कू की आत्मा हावी हो गई थी और वो न जाने कहां निकल पड़ी थी। उसकी तलाश में अब्राहम यहां वहां भटक रह था।उधर डेनियल और जैस्मीन आसपास के लोगों से पूछ ताछ कर के मार्को को ढूंढ रहे थे। अब आगे :__चाय वाले मैक्स के यहां से निकल कर अब्राहम ने हर गली कूचे में छान मारा। कहीं कहीं रुक कर लोगों से पूछ भी लेता था। रात हो गई, आसमान पर पूरा चांद था जिसकी रोशनी में हर चीज़ साफ दिखाई दे रहा था। जगमगाती हुई रात थी लेकिन अब्राहम के