मोमल : डायरी की गहराई - 28

  • 2.5k
  • 1.4k

पिछले भाग में हम ने देखा के मार्को की लीव इन पार्टनर जैस्मिन डैनियल के साथ अब्राहम के घर आई थी और उसने मार्को के ज़िंदा होने की सच्चाई बताई और उसके हाथों निक्कू का मर्डर होना ये भी बताया। ये सब सुनने के बाद मोमल ने अपनी डायरी तालाब में फेंक दी, वो खुद को कोस रही थी अफसोस और पछतावे की आग में जल रही थी। उसके आंसु रुक नही रहे थे क्यों के इन सब मुसीबतों का ज़िम्मेदार वो खुद को मान कर बैठी थी।अब आगे :__मोमल तालाब के किनारे खड़ी रो रही थी। अब्राहम ने उसका