बारिश की बूंदें और वो - भाग 10

  • 1k
  • 1
  • 366

 प्यार का जश्न आदित्य और स्नेहा के रिश्ते ने एक नई दिशा ले ली थी। उनका प्यार अब केवल एक इच्छा नहीं थी, बल्कि एक सच्चाई बन चुका था। उन्होंने तय किया कि उन्हें अपने इस नए रिश्ते का जश्न मनाना चाहिए, एक ऐसा पल जो उनके लिए हमेशा यादगार रहेगा। उन्होंने एक छोटी-सी पार्टी की योजना बनाई, जहाँ उनके करीबी दोस्त और कुछ परिवार के सदस्य भी शामिल होंगे। आदित्य ने स्नेहा से कहा, "चलो, हम इस मौके को खास बनाते हैं। हमें अपने प्यार की खुशी को सबके साथ साझा करना चाहिए।" स्नेहा ने मुस्कुराते हुए कहा, "बिल्कुल!