अग्निपरीक्षा!

  • 1.2k
  • 372

अग्निपरीक्षा !             कुछ ही दिन पहले वह मुझे नर्सिंग होम कि लिफ्ट में टकरा गयी। एकदम मैं उसके पहचान नहीं पायी क्योंकि एक लम्बे अरसे बाद मिल रही थी। सारी चीजें वही लेकिन बस चेहरे से उम्र झलकने लगी थी, बालों में सफेटी झाँकने लगी थी , देखने में भी दुबली हो गयी थी। ये बदलाव हो भी क्यों नहीं ?  करीब 29 वर्ष के लम्बे अंतराल के बाद वह मुझे मिली थी।         इस बीच कभी उसकी कोई सहेली मिल गयी और जिक्र हुआ तो कुछ समाचार उसका मिलता रहा , बस