Aapke Aa Jaane Se - 3

  • 1.6k
  • 1
  • 660

Episode 3अब तकजब साहिल ने रेडियो जॉकी से बात खतम की थी तोह हावड़ा में दूसरी ओर एक चिती सी कम्पनी में एक लड़की जिसका नाम रागिनी था वह मन ही मन कुछ कहे जा रही थी और जब साहिल धाबे से बाहर निकला ही था उतने में अचानक एक लड़का साहिल से मिलने आया जो साहिल का दोस्त था जिसका नाम रौनक था।अब आगे जब साहिल ने रौनक का सवाल सुना तोह उसने अचानक से रास्ते के बीच में ही गाड़ी रोक दिया और रौनक को गौर से ताकने लगा और मुस्कुराते हुए रौनक के सवालों का जवाब देना शुरू