मोमल : डायरी की गहराई - 25

  • 3.5k
  • 2k

सुबह के नौ बज रहे थे। अब्राहम ने यूनिवर्सिटी में मोमल के लिए मेडिकल लीव की एप्लीकेशन दे दी और खुद के लिए भी छुट्टी के लिए अर्जी डाल दी क्यों के मोमल एक तो ज़ख्मी है और दूसरी तरफ वो पेड़ से सिमोन की लटकती हुई लाश देख कर डरी हुई है। उसका दिल व दिमाग शांत नही हो रहा था। उसे इस हाल में वो अकेले छोड़ कर काम पर नहीं जा सकता था। वो हॉल में सर पकड़ कर बैठी थी। अब्राहम उसके लिए चाय बना कर लाया। कप आगे बढ़ाते हुए उसने कहा :" मैं ने डेनियल