मोमल : डायरी की गहराई - 23

  • 2.7k
  • 1.4k

पिछले भाग में हम ने देखा के मोमल अपने ससुराल गई थी और अब्राहम के पुराने कमरे में थी। वहां उसने लामिया की भयानक आंखों वाली आत्मा को देखा जो उसके सामने खड़ी थी। उसने दोहरा दोहरा कर ये कहा :" बेबी की मोमो!... वो बेबी की मोमो।"फिर खी खी कर के हंसने लगी जैसे के उसे चिढ़ा रही हो। मोमल बिना डरे इसके सामने खड़ी थी। उसके आंखों में कोई भी खौफ नहीं था बल्के वो लामिया को गुस्से और नफरत की निगाह से देख रही थी। लामिया ने फटी हुई और भद्दी आवाज़ में कहा :" बड़ी निडर होकर खड़ी