मोमल : डायरी की गहराई - 21

  • 2.9k
  • 1.6k

पिछले भाग में हमने देखा कि मोमल और अब्राहम की शादी की पहली रात थी। वह दोनों होटल में थे और बिन मौसम एक जोरदार तूफान भी आया तूफान के वजह से खिड़की टूटने की आवाज़ आई थी लेकिन जब अब्राहम ने सुबह उठकर देखा तो सब कुछ वैसा ही था। कोई खिड़की नहीं टूटी थी। मोमल अभी सो रही थी। उसे सुकून से सोता हुआ देख कर अब्राहम को भी सुकून सा मिला और उसके माथे पर धीरे से और संभाल कर किस किया ताकि वो जाग न जाए और फिर नहाने के लिए बाथरूम चला गया।सुबह की खिली खिली