बियोंड वर्ड्स : अ लव बॉर्न इन साइलेंस - भाग 18

  • 1.3k
  • 447

   सुबह का समय,   फातिमा हॉस्पिटल,   सिद्धांत और लक्ष्मी की नोंक झोंक देख कर यश को हँसी आ गई और वो अपना सिर नीचे करके हँसने लगा ।   ये देख कर सिद्धांत ने चिढ़ कर कहा, " तुम क्या दांत दिखा रहे हो ? "   उसकी आवाज सुन कर यश ने तुरंत अपनी हँसी को दबा लिया । वहीं सिद्धांत ने कुछ सोच कर कहा, " और कौन, हो कौन तुम ? "   तो भरत ने कहा, " बेटा, ये मेरा बेटा है, यशस्विन ! "   सिद्धांत ने उनकी बात सुन कर कहा, " ओह ! "   तभी लक्ष्मी ने